ताजा हलचल

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के ईदगाह इलाके में फायरिंग, आतंकी गोली से एक शख्स की मौत

Advertisement

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर आ रही है. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने फायरिंग की है. आतंकियों की फायरिंग में शख्स की मौत की पुष्टि हुई है.

कश्मीर जोन पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, आतंकवादियों ने श्रीनगर के मेरजानपोरा, ईदगाह, पीएस सफाकदल में एक नागरिक रौफ अहमद पर गोलीबारी की. घायल को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

वहीं, अनंतनाग में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाकर फायरिंग की. अनंतनाग के पीएस बिजबेहरा के एक पुलिस कर्मी एएसआई मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद पुलिस अधिकारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Exit mobile version