ताजा हलचल

अब 19 जनवरी को सरकार और किसान संगठनों के बीच होगी दसवें दौर की वार्ता

कई वर्षों बाद ऐसा हो रहा है जब किसी केंद्र सरकार को राष्ट्रीय पर्व यानी गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

26 जनवरी को अब 10 दिन ही शेष रह गए हैं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में कृषि कानून के विरोध में डेढ़ महीने से अधिक डेरा डाले किसानों ने गणतंत्र दिवस पर बाधा पहुंचाने की धमकी दी है.

आज की बैठक के बाद भी भाजपा सरकार किसानों के गुस्से को सुलझा नहीं पाई है. किसानों के बीच तीनों कानूनों को लेकर गतिरोध अभी बना हुआ है. किसानों के आक्रोश पर केंद्र सरकार पसोपेश में है.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम तीनों कानूनों को वापस नहीं लेंगे, लेकिन हम संशोधन करने को तैयार है.

जबकि बैठक में किसानों ने सख्त रुख अपनाया और कहा कि तीनों कानून तो वापस लेने पड़ेंगे उससे कम हम मानेंगे नहीं. मीटिंग करीब 4 घंटे चली.

इसमें 3 मंत्री- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए. बता दें कि सरकार और किसान संगठनों के बीच अब अगली बैठक 19 जनवरी को होगी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version