Ind Vs Nz T20: टीम इंडिया ने पहले टी 20 न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया, सीरीज ली 1-0 की बढ़त

टीम इंडिया ने पहले टी20 में न्यूजीलैंड 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. टीम इंडिया ने लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. रोहित ने 48 रन का योगदान दिया.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने डेरिल मिचेल की गेंद पर विजयी चौका जड़ा और 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए पेसर ट्रेंट बोल्ड ने 31 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि कप्तानी संभाल रहे टिम साउदी, मिचेल सैंटनर और डेरिल मिचेल ने 1-1 विकेट लिया.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए. ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा मार्क चैपमैन (63) ने भी अर्धशतक जड़ा. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी भी की. भारत के लिए पेसर भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए.

मुख्य समाचार

Topics

More

    कोलकाता में नशे में धुत फिल्म निर्देशक ने बाजार में घुसाई SUV, 1 की मौत, 8 घायल

    ​कोलकाता के ठाकुरपुकुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक फिल्म...

    Related Articles