क्रिकेट

U19 WC: भारत ने युगांडा को 326 रन से रौंदा, लगातार तीसरी जीत से क्वार्टर फाइनल में

Advertisement

भारत का अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला जारी है. अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने युगांडा को 326 रन के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के साथ भारत अपने ग्रुप पर टॉप पर आ गया है और अब 29 जनवरी को क्वार्टर फाइनल खेलेगा.

जीत के लिए मिले 406 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की पूरी टीम महज 79 रन पर ऑल आउट हो गई. युगांडा के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. भारत के लिए कप्तान निशांत संधू ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके.

इससे पहले, मैच में राजा बावा और अंकृष रघुवंशी ने शानदार बल्लेबाजी की. बावा ने नाबाद 162 रन की पारी खेली. वहीं, अंकृष ने पारी की शुरुआत करते हुए 120 गेंद में 144 रन ठोके. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी हुई और भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

आखिरी के ओवर में दिनेश बाना और अनीश्वर गौतम ने भी 22 और 12 रन की पारी खेलकर भारत को 400 रन के पार पहुंचा दिया.

यह इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, भारत ने अंडर-19 विश्व कप में दूसरी बार पारी में 400 से ज्यादा रन स्कोर किए. इससे पहले 2004 के विश्व कप में भारत ने 425 रन बनाए थे. यह वही मैच था, जिसमें धवन ने 155 रन की पारी खेली थी.

इसके साथ ही 19 साल के राज बावा अंडर 19 वर्ल्ड कप भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा. धवन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 रनों की पारी खेली थी.

इसके अलावा बावा ने अंडर19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी नाबाद पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका जैक रुडोल्फ और ऑस्ट्रेलिया के कैमरुन व्हाइट के नाम दर्ज था.

रुडोल्फ ने साल 2000 में नेपाल के खिलाफ नाबाद 156 और व्हाइट ने साल 2002 में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 156 रन की पारी खेली थी.

यह भारत की अंडर-19 वनडे में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले, भारत ने 2004 में स्कॉटलैंड को 270 रन से हराया था. ओवरऑल यह अंडर-19 वनडे की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में केन्या को 430 रन के अंतर से मात दी थी.

Exit mobile version