T20 WC-Ind Vs Sco: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, स्‍कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया

दुबई|… शुक्रवार को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में केएल राहुल (50) और रोहित शर्मा (30) की पारियों की बदौलत स्‍कॉटलैंड को 81 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी.

दुबई में खेले गए मैच में स्‍कॉटलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17.4 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. स्कॉटलैंड की पारी 17.4 ओवर में 85 रन पर सिमट गई. स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि शमी ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. पेसर जसप्रीत बुमराह ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला.

टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. शार्दुल ठाकुर की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. स्‍कॉटलैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी. टीम इंडिया को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिये विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी.

टीम इंडिया तीन मैचों से दो मैच गंवाने के बाद ग्रुप-2 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. दूसरी ओर, स्कॉटलैंड लगातार तीन मैच हारकर अंतिम चार से बाहर हो चुकी है. टीम इंडिया की कप्‍तानी विराट कोहली कर रहे हैं. स्‍कॉटलैंड की कमान काइल कोएत्‍जर संभाल रहे हैं.

टीम इंडिया और स्कॉटलैंड की पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टक्कर होगी. दोनों टीमों की साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में भिड़ंत होने वाली थी, मगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था. हालांकि, टीम इंडिया और स्कॉटलैंड की टीम जब शुक्रवार को दुबई में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में दोनों के बीच पहली बार कंप्लीट टी20 मुकाबला होने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्‍तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

स्कॉटलैंड की प्लेइंग-11

जॉर्ज मुनसे, काइल कोएत्‍जर (कप्‍तान), कैलम मैकलियोड, रिची बेरिंगटन, माइकल लीस्‍क, मैथ्‍यू क्रॉस, क्रिस ग्रीव्‍स, मार्क वाट, साफयान शरीफ, एलास्‍डेर इवांस और ब्रेड व्‍हील.

मुख्य समाचार

राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

Topics

More

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles