क्रिकेट

U19 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को मात देकर लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, इंग्लैंड से होगी खिताबी भिड़ंत

Advertisement

एंटिगा| बुधवार को यश धुल के कप्तानी शतक(110) और उपकप्तान शेख राशिद(94) के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराया. टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.

मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 290 रन बनाए. कप्तान यश धुल ने शतक और शेख रशीद ने अर्धशतक जड़ा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से टीम इंडिया ने मुकाबला आसानी से जीत लिया.

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और सभी 5 मुकाबले जीते है. टीम अब 5 फरवरी को फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. इंग्लैंड ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था. इंग्लैंड ने एक बार जबकि टीम इंडिया ने सबसे अधिक 4 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

Exit mobile version