खेल-खिलाड़ी

बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के लिए ‘काल’ बने रविचंद्रन अश्विन, ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

0

मेलबोर्न|….टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज जोश हेजलवुड को आउट करके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी के 104वें ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड को क्‍लीन बोल्‍ड किया और एक खास उपलब्धि अपने नाम की.

अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने टेस्‍ट में 375वां विकेट चटकाया, जिसमें से हेजलवुड उनके बाएं हाथ के बल्‍लेबाज के रूप में 192वें शिकार बने.

रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्‍यादा बाएं हाथ के बल्‍लेबाज का शिकार करने के मामले में श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा.

टेस्‍ट मैचों में सर्वाधिक 800 विकेट का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मुथैया मुरलीधरन ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों का 191 बार शिकार किया.

इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जो टेस्ट मैचों में 600 विकेट लेन वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने कुल 186 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

सबसे ज्‍यादा बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों का शिकार करने के मामले में चौथे नंबर पर पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा काबिज हैं. मैक्‍ग्रा ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों को 172 बार अपना शिकार बनाया. मैक्ग्रा के नाम टेस्ट मैचों में 563 विकेट हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न इस लिस्‍ट में ग्‍लेन मैक्‍ग्रा के साथ संयुक्‍त रूप से चौथे स्‍थान पर काबिज हैं.

708 विकेटों के साथ टेस्ट मैचों के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज वॉर्न ने 172 बार लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. भारत के अनिल कुंबले इस सूची में पांचवें स्‍थान पर हैं. कुंबले ने 167 मौकों पर यह कारनामा किया है. कुंबले के नाम 619 विकेट हैं और वह भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं.

टेस्‍ट क्रिकेट में कुल विकेटों में सबसे ज्‍यादा बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों का शिकार
192/375 – रविचंद्रन अश्विन.
191/800 – मुथैया मुरलीधरन.
186/600 – जेम्‍स एंडरसन.
172/563 – ग्‍लेन मैक्‍ग्रा.
172/708 – शेन वॉर्न.
167/619 – अनिल कुंबले.
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्‍ट में कुल 5 विकेट चटकाए. उन्‍होंने पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए.

टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version