खेल-खिलाड़ी

Ind Vs Eng 1st test: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया बैकफुट पर-स्कोर 257/6

ऋषभ पन्त
Advertisement

चेन्नई| इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया इंग्लैंड के 578 रन के जवाब में 257 रन पर 6 विकेट गंवाकर बैकफुट पर है. पहली पारी के आधार पर टीम इंडियाअभी भी 321 रन पीछे है.

73 रन पर टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में रिषभ पंत ने 88 गेंद में 91 और चेतेश्नर पुजारा ने 73 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 257 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर वॉशिंगटन सुंदर 32* और रविचंद्रन अश्विन 8* रन बनाकर खेल रहे हैं.

73 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए पंत ने 40 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े. उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

लेकिन 192 के स्कोर पर पुजारा के आउट हेने के बाद उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 52 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया. लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में वो बार फिर शतक जड़ने से चूक गए. 91 रन की पारी खेलने के बाद वो डॉम बीस की गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर लीच के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और पांच छक्के जड़े.

विराट और रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रिषभ पंत ने जैक लीच की गेंदों की जमकर धुनाई की और टीम इंडिया को 31.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया. पंत और पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई लेकिन 192 के स्कोर पर शतक की ओर बढ़ रहे पुजारा 143 गेंद में 73 रन बनाकर बीस की गेंद पर फॉर्वर्ड शॉर्टलेग पर लपके गए.

पुजारा ने 106 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. उन्होंने अपनी 73 रन की पारी में 11 चौके जड़े. पुजारा ने चायकाल से ठीक पहले चौका जड़कर 106 गेंद में 7 चौके की मदद से अपना 29वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया था.

Exit mobile version