टीम इंडिया के लिए मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरा हार के साथ खत्म हुआ. केपटाउन में हुआ तीसरा वनडे भी मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जीता. इसके साथ ही वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया अभी हार के इस दर्द से उबरी भी नहीं थी कि आईसीसी ने उसे एक और झटका दे दिया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण टीम इंडिया पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. भारतीय टीम पर तय वक्त के भीतर 2 ओवर कम फेंकने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है.
खिलाड़ियों के लिए बने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, जो न्यूनतम ओवर रेट से जुड़ी गलती के लिए है, के तहत निर्धारित समय में अगर टीम अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं करती है तो हर ओक ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है. भारत ने तीसरे वनडे में तय वक्त के भीतर 2 ओवर कम फेंके थे. इसलिए 40 फीसदी जुर्माना लगा.
केएल राहुल ने अपनी गलती मानते हुए आईसीसी के जुर्माने की सजा को मंजूर कर लिया है. इसलिए इस पर अलग से कोई आधिकारिक सुनवाई नहीं होगी.