Ind Vs SL D/N Test: राहुल ब्रिगेड की श्रीलंका पर धमाकेदार जीत, श्रीलंका का टेस्ट में क्लीन स्वीप

बेंगलुरू| रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्‍ट में 238 रन से हराकर सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप कर लिया. भारत ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही मेहमान टीम की दूसरी पारी को 208 रन पर समेट दिया है.

तीसरे दिन कप्‍तान करुणारत्‍ने ने शानदार शतक( 107) जड़ा, मगर उनका ये शतक भी टीम को शर्मनाक हार से बचा नहीं पाया. श्रीलंका टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत एक विकेट पर 28 रन से आगे खेले हुए की.

पहले सेशन के शुरुआत में करुणारत्‍ने ने कुसाल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को संभालने के लिए संघर्ष किया था, मगर 54 रन पर मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी संभल नहीं पाई.

मेंडिस के आउट होने के बाद जो भी बल्‍लेबाज करुणारत्‍ने का साथ देने क्रीज पर आया, उनमें सिर्फ निरोशन डिकवेला की एकमात्र बल्‍लेबाज थे, जो दोहरा आंकड़ा छू पाए. दूसरी पारी में बुमराह ने 23 रन पर 3 विकेट और आर अश्विन ने 55 रन पर 4 विकेट लिए. जबकि अक्षर पटेल को 37 रन पर 2 और रवींद्र जडेजा को 48 रन पर एक सफलता मिली.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles