Ind Vs WI-1stT20I: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

कोलकाता| टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

जीत के लिए मिले 157 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 2, फैबियन एलन और शेल्डन कॉटरेल को एक-एक विकेट मिला.

कैरेबियाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया. निकोलस पूरन सबसे सफल कैरेबियाई बल्लेबाज रहे. उन्होंने 43 गेंद में 61 रन की पारी खेली. वहीं काईल मेयर्स ने 31(24) और कप्तान पोलार्ड ने 24(19) रन बनाए.

टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने 2-2 विकेट झटके. वहीं भुवी, दीपक और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 10 में टीम इंडिया और 6 में जीत हासिल की है.

जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला है. ऐसे में दोनों के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर हो सकती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट खेलने के माहिर हैं ऐसे में भारतीय टीम उन्हें कतई हलके में नहीं लेगी.

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11:काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान),रोवमैन पॉवेल,रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल

मुख्य समाचार

राशिफल 28-12-2024: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते...

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

Topics

More

    राशिफल 28-12-2024: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते...

    Related Articles