Ind Vs WI -First ODI: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा 1000वां वन डे, वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में कैरेबियाई टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी.

वेस्टइंडीज ने 177 रन का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी यादगार है, क्योंकि टीम अपने 1000वें वनडे में मैदान पर उतरी थी. साथ ही रोहित के पूर्णाकालिक कप्तान बनने के बाद यह टीम इंडिया की पहली वनडे जीत है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन जेसन होल्डर ने बनाए. उन्होंने 71 गेंदों में 4 छक्कों के दम पर 57 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही थी और ओपन शाई होप (8) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. फेबियन ऐलन (29), निकोलस पूरन (18), डैरेन ब्रावो (18), ब्रैंडन किंग (13), अलजारी जोसफ (13), शरमार्ह ब्रूक्स ने 12 रन का योगदान दिया.

कीरोन पोलार्ड और अकील हुसैन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4, वॉशिगंटन सुंदर ने 3, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया.++

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के दरम्यान वनडे में अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों ने कुल 113 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 64 और वेस्टइंडीज ने 63 मुकाबलों में विजयी परचम फहराया है. दो मैच टाई पर छूटे हैं.

वहीं, दोनों ने टीम इंडिया ने सरजमीं पर कुल 58 वनडे खेले हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 29 जबकि वेस्टइंडीज ने 28 मैच अपने नाम किए. दूसरी ओर, पिछले पांच वनडे मैचों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने चार और वेस्टइंडीज ने एक मैच में जीत दर्ज की.

टीम इंडिया -वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शाई होप, शरमार्ह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, फेबियन ऐलन, अलजारी जोसफ, अकील हुसैन, केमार रोच.

मुख्य समाचार

अजरबैजान एयरलाइंस हादसा: प्लेन क्रैश या मार गिराया-जानिए क्या हुआ था हादसे के वक्त !

बुधवार को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान...

राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    Related Articles