Ind Vs WI-2ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराया, सीरीज में ली 2-0 की अपराजेय बढ़त

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 44 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर खड़ा कर सकी.

इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज को 45.1 ओवर में 193 पर ढेर कर दिया और 44 रन के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज के लिए शरमार्ह ब्रूक्स सबसे ज्यादा (44) रन बनाए.

टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया निराशाजनक आगाज किया. कप्तान रोहित शर्मा (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए. उनके जाने के बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सकी.

पंत और कोहली ने 18-18 रन बनाए. टीम इंडिया एक समय 43 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर जूझ रही थी, जिसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की और टीम को लड़खड़ाने से बचाया.

राहुल ने 48 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 49 रन की पारी खेली और रन आउट हुए. वहीं, सूर्यकुमार ने 83 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 64 रन बनाए. राहुल 30वें ओवर में आउट हुए जबकि यूर्यकुमार का 39वें ओवर में गिरा. जिस वक्त सूर्यकुमार की पारी की अंत हुआ, तब भारत का स्कोर 177 रन था. यहां से मेजबान टीम ने किसी तरह 200 का आंकड़ा पारी किया और सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

वॉशिंगटन सुंदर ने 41 गेंदों में 24 रन जुटाए. उन्होंने एक चौका लगाया. दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने 25 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 29 रन जोड़े. शार्दुल ठाकुर (8) और मोहम्मद सिराज (3) कुछ खास नहीं कर पाए. युजवेंद्र चहल 11 और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले नाबाद रहे.

वेस्टंडीज की ओर से अलजारी जोसेफ और ओडियन स्मिथ ने दो-दो जबकि केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फेबियन ऐलन ने एक-एक विकेट चटाकाया.

टीम इंडिया -वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटीकपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शरमार्ह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, फैबियन ऐलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles