टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में धूल चटा दी है. टीम इंडिया ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले टेस्ट में तीसरे दिन पारी और 222 रन से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की थी, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम बुरी तरह बुखर गई.
श्रीलंका ने पहली पारी में 174 जबकि दूसरी पारी में 178 रन बनाए. श्रीलंका को खराब बल्लेबाजी के चलते फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. मुकाबले में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ‘वन मैन आर्मी’ साबित हुए. उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार कमाल दिखाया. जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए और फिर मैच में 9 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में 5 शिकार किए.
श्रीलंकाई टीम रविवार को तीसरे दिन 108/4 के स्कोर से आगे खेलने उतरी थी और उसने 66 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा दिए. दिन की शुरुआत में पाथुम निसानका (133 गेंदों में 11 चौकों के दम पर नाबाद 61 रन) और चरिथ असलंका (64 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रन) ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया.
हालांकि, असलंका के 58वें ओवर में आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई. निरोशन डिकवेला (2), विश्वा फर्नांडो (0), सुरंगा लकमल (0), लसिथ एम्बुलडेनिया (0), लाहिरू कुमारा का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. इससे पहले दूसरे दिन दिमुथ करुणारत्ने (28), लाहिरू थिरिमाने (17), एंजेलो मैथ्यूज (22) और धनंजय डिसिल्वा ने 1 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया.
दूसरे दिन जडेजा का जलवा रहा. उन्होंने (228 गेंदों पर नाबाद 175 रन) टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया और अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाकर श्रीलंकाई आक्रमण को मजाक बनाकर रख दिया. जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 130 रन जोड़े और फिर मोहम्मद शमी (34 गेंदों पर नाबाद 20) के साथ नौवें विकेट के लिये 103 रन की अटूट साझेदारी की.