खेल-खिलाड़ी

Ind Vs Eng Fourth T20: टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज में की 2 -2 की बराबरी

शार्दुल ठाकुर
Advertisement

अहमदाबाद| सूर्यकुमार यादव (57) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड को 8 रन से मात दी.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता स्‍वीकारने वाली टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए. जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बना सकी। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब सीरीज का पांचवां व निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.

इससे पहले सूर्यकुमार यादव (57) और की उम्‍दा पारी की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड के सामने 186 रन का लक्ष्‍य रखा है।

इंग्‍लैंड द्वारा पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर 10* और भुवनेश्‍वर कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे.

इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने चार, बेन स्‍टोक्‍स, सैम करन,मार्क वुड और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला.

इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. ईशान किशन और युजवेंद्र चहल ही जगह सूर्यकुमार यादव व राहुल चाहर को शामिल किया गया है.

आईसीसी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इस समय इंग्‍लैंड की टीम नंबर-1 जबकि टीम इंडिया दूसरे स्‍थान पर काबिज है.

इयोन मोर्गन के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम ने मौजूदा सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 की बढ़त बना रखी है. विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला ‘करो या मरो’ की स्थिति का है.

दोनों टीमें:
टीम इंडिया – रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्‍तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार और राहुल चाहर.

इंग्‍लैंड – जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्‍टो, इयोन मोर्गन (कप्‍तान), बेन स्‍टोक्‍स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

Exit mobile version