Ind vs Eng 4th Test : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से दी मात, टेस्ट चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

अहमदाबाद| टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट अपने नाम कर लिया है. अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 25 रन से जीत दर्ज की.

अक्षर पटेल ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिये. ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए.

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गया है. टीम इंडिया की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी, जो इसी साल जून में खेला जाएगा.

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी बेहद निराशाजनक आगाज किया. सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले (5) पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन का शिकार बन गए. अश्विन ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके बाद जॉनी बेयरस्टॉ (0) को भी चलता किया. वहीं, अक्षर पटेल ने 10वें ओवर में डोम सिबली (3) को पंच के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद बेन स्टोक्स 14वें ओवर में पेविलयन लौट गए. उन्हें पटेल ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया. पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले स्टोक्स सिर्फ 2 रन ही बना सके. इंग्लैंड को ओली पोप (15) से काफी उम्मीदें थीं, मगर अक्षर ने 25वें ओवर में अपना शिकार बना लिया.

एक छार से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन कप्तान जो रूट ने काफी देर तक अकेले मोर्चा संभाले रखा. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रूट ने 72 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली. वह छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्हें अश्विन ने 26वें ओवर में एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा.

छह विकेट गिरने के बाद डान लॉरेंस (50) ने टिककर बल्लेबाज की. कुछ देर बेन फोक्‍स (13) ने लॉरेंस का अच्छा साथ दिया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की.

इस पार्टनरशिप को पटेल ने 44वें ओवर में फोक्‍स को आउट कर तोड़ा. पटेल ने डॉम बेस (2) को 46वें ओवर में जबकि अश्विन ने जैक लीच को 55वें ओवर में पवेलियन भेजा. वहीं, लॉरेंस के आउट होते ही इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर सिमट गई और. टीम इंडिया मैच जीत गया.

वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 60 जबकि अक्षर पटेलर ने 11 रन बनाए थे. दोनों जब शनिवार को खेलने उतरे तो फिर अंग्रेज गेंदबाजों का सामना किया. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 106 रन की शानदार साझेदारी की. हालांकि, सुंदर शतक से और पटेल अर्धशतक से चूक गए.

पटेल 43 रन बनाकर 365 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए. इसके बाद ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और भारतीय पारी ढेर हो गई. सुंदर ने 174 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 96 रन की दमदार पारी खेली.

टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन रिषभ पंत (101) ने बनाए. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने चार, जेम्स एंडरसन ने तीन और जैक लीच ने दो विकेट हासिल किए.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles