शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली (80*) और रोहित शर्मा (64) की उम्दा पारियों और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 36 रन के विशाल अंतर से मात दी.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 224 रन बनाए.
जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बना सकी.
टीम इंडिया की ओर शार्दुल ठाकुर ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और हार्दिक पंड्या व टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया.