खेल-खिलाड़ी

Eng Vs Ind-5th Test: टीम इंडिया की शानदार जीत, इंग्लैंड को 157 रनों से हराया-सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

0

टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रन से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा और इंग्लैंड की टीम 92.2 ओवर में 210 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड के शेर सोमवार को दूसरी पारी में बुरी तरह ढेर हो गए. इंग्लैंड पांचवें दिन सुबह बिना किसी नुकसान के 77 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 133 रन जोड़कर सिमट गई. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन जुटाकर मेजबान टीम को मजबूत चुनौती दी.

इस जबरदस्त जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. पहला मैच ड्रॉ हो गया गया था और लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने 151 रन से जीत हासिल की थी. वहीं, इंग्लैंड ने तीसरा मैच एक पारी और 76 रन से अपने नाम किया था.

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन ओपनर हसीब अहमद (63) ने बनाए. उनके अलावा रोरी बर्न्स (50), जो रूट (36), क्रिस वोक्स (18), क्रेग ओवरटन (10), डेविड मलान (5), जॉनी बेयरस्टो (0), मोईन अली (0) और ओली पोप (2) और जेम्स एंडरसन ने 2 रन का योगदान दिया.

वहीं, ओली रॉबिन्सन 10 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और , रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड का एक खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version