खेल-खिलाड़ी

India vs England 2nd Test- Day-5: टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

0

लंदन|… टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हरा दिया है. टीम इंडिया ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले मुकाले में इंग्लैंड के परखच्चे उड़ा दिए और 151 रन से जीत दर्ज की.

इस धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया ने सोमवार को 272 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 120 रन पर सिमट गई.टीम इंडियाकी इस जीत में केएल राहुल , रहाणे, पुजारा, और भारतीय तेज गेंदबाज रहे.

इससे पहले टीम इंडिया ने सुबह छह विकेट पर 181 रन से आगे खेल शुरू किया और दो विकेट जल्दी खो दिए. इसके बाद मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को मजबूत स्थित में पहुंचा दिया. दोनों ने नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी की.

बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 पर ढेर हुई. इंग्लैंड को पहली पारी में 27 रन की बढ़त मिली थी.

टीम इंडिया की ओर से शमी ने 1 विकेट, सिराज ने 4 विकेट, बुमराह ने 3 विुकेट लिए तो वहीं और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 33 रन की पारी खेली तो वहीं बटलर ने 25 रन बनाए. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने लॉर्ड्स के पिच पर अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा. जिसके कारण इंग्लिश टीम को यह हार झेलनी पड़ी.

बता दें कि टीम इंडिया की दूसरी पारी में शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी थी, जिसके दम पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपनी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी थी. शमी ने नाबाद 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए थे. दोनों ने मिलकर लॉर्ड्स में इतिहास बनाया है.

दोनों के द्वारा की गई 89 रन की साझेदारी 9वें विकेट के लिए लॉर्ड्स में की गई टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है. बुमराह और शमी ने मिलकर कपिल देव औऱ मदन लाल के रिकॉ़र्ड को तोड़ दिया है. साल 1982 में मदनलाल और कपिल देन ने 9वें विकेट के लिए इस मैदान पर 66 रनों की साझेदाकी की थी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version