खेल-खिलाड़ी

IND vs ENG, D/N Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौदा, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

0

अहमदाबाद| अक्षर पटेल (11 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (7 विकेट) के उम्‍दा प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए डे/नाइट टेस्‍ट को दूसरे ही दिन 10 विकेट से जीत लिया. इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी 112 रन पर ऑलआउट हुई. जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 145 रन पर सिमटी. मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त मिली.

इसके बाद इंग्‍लैंड की दूसरी पारी केवल 81 रन पर ऑलआउट हो गई और इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 49 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उसने 7.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 25* और शुभमन गिल 15* रन बनाकर नाबाद रहे. लोकल ब्‍वॉय अक्षर पटेल को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने इसी के साथ चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. चेन्‍नई में खेले गए पहले टेस्‍ट को इंग्‍लैंड ने 227 रन के विशाल अंतर से जीता था.

इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्‍ट में दमदार वापसी की और 317 रन से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की. अब तीसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया ने विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का चौथा व निर्णायक टेस्‍ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.

वैसे, इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं.

बता दें कि इंग्‍लैंड का टीम इंडिया के खिलाफ टेस्‍ट मैच में यह सबसे छोटा स्‍कोर है. वैसे, भारत के खिलाफ सबसे छोटे टेस्‍ट स्‍कोर के मामले में इंग्‍लैंड दूसरे स्‍थान पर है. टीम इंडिया के खिलाफ सबसे कम स्‍कोर पर दक्षिण अफ्रीका ऑलआउट हुआ था.

2015 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम इंडिया के सामने केवल 79 रन पर ढेर हो गई थी. अब इंग्‍लैंड दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. श्रीलंका की टीम तीसरे स्‍थान पर है, जो 1990 में चंडीगढ़ में 82 रन पर ऑलआउट हुई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version