ताजा हलचल

हैदराबाद: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को पुलिस ने तिरुपति एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया

0
फोटो साभार -ANI

तिरुपति| आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को तिरुपति एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ रेनीगुंटा पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके बाद पूर्व सीएम एयरपोर्ट पर ही अपना विरोध करते हुए जमीन पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि नायडू चित्तूर जिले में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने जा रहे थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक टीडीपी नेता जैसे ही तिरुपति एयरपोर्ट पर उतरे, उनको सुरक्षा कारणों के चलते रेनीगुंटा पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

जिसके बाद एयरपोर्ट की जमीन पर ही वो विरोध स्वरूप बैठ गए. पुलिस के मुबातिक अगर वो उनको जाने देंगे तो है तो स्थानीय निकाय चुनाव प्रभावित होंगे. इसलिए उनको एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है.

पुलिस का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. वहीं निकाय चुनावों के प्रभावित होने की भी इसके पीछे वजह बताई है, जिसके कारण पुलिस ने पूर्व सीएम नायडू को हिरासत में लिया है.

आंध्र प्रदेश में 12 नगर निगम, 75 नगरपालिका और नगर पंचायत के चुनाव होने है. चुनाव 10 मार्च को होंगे और मतगणना 14 मार्च को होगी. आपको बता दें कि देश के 10 राज्यों में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों में आंध्र प्रदेश भी शामिल है, जहां केंद्र सरकार ने अपनी हाई लेवल टीम को भेजा हुआ है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version