ताजा हलचल

डेडलाइन आज खत्म- एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए टाटा ग्रुप और अजय सिंह ने लगाई बोली

सांकेतिक फोटो
Advertisement

कर्ज तले दबे सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए दो कंपनियों ने बोली लगाई है. कंपनी के लिए बोली लगाने वालों में स्पाइस जेट के प्रमोटर अजय सिंह और टाटा ग्रुप शामिल है. बता दें कि एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की आज आखिरी तारीख थी.

टाटा संस के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि उसने एयरलाइन के लिए बोली लगाई है. टाटा ग्रुप ने पहले ही दो एयरलाइन कंपनियों में हिस्सेदारी ले रखी है. इनमें एयर एशिया इंडिया शामिल है. यह लो कॉस्ट एयरलाइन है जबकि दूसरी फुल सर्विस एयरलाइन विस्तारा है.

बता दें कि एयर इंडिया पर भारी भरकम कर्ज है. यह करीब 43,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. जिसमें से 22,000 करोड़ रुपये एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन का कर्ज बढ़कर 43,000 करोड़ रुपये हो गया है और ये सभी कर्ज सराकारी गारंटी के तहत हैं. सरकार जब भी इसे किसी नए मालिक के हवाले करेगी इस कर्ज को सरकार भरेगी.


Exit mobile version