टाटा समूह ने किया अपना सुपर ऐप ‘टाटा न्यू’ लांच, जानिए खासियत

टाटा समूह का आज यानी 07 अप्रैल, 2022 को अपना नया सुपर ऐप लॉन्च हो गया है. इसके साथ ही बाजार में हलचल मचने वाली है. अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसे ऐप्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है. टाटा के इस नए सुपर ऐप पर आपको शॉपिंग से लेकर पेमेंट समेत कई अन्य सेवाओं का भी लाभ एक ही जगह मिल सकेगा.

चाहें ट्रेन की टिकट करनी हो या फिर फलाइट की बुकिंग आपको इसके लिए किसी और ऐप पर जाना नहीं पड़ेगा. टाटा न्यू ऐप के जरिए आपके सभी काम मिनटों में हो सकेंगे. आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर टाटा न्यू ऐप को लॉन्च कर दिया गया है.

इसका इस्तेमाल सिर्फ टाटा ग्रुप के कर्मचारी कर रहे थे. हालांकि, आज से आम लोग भी न्यू ऐप का यूज कर सकेंगे. टाटा डिजिटल की बेवसाइट के अनुसार इससे जुड़ने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से रिवोर्ड भी दिया जा सकता है.

टाटा न्यू को अगर “ऐप एक काम अनेक” कहा जाए तो इसमें कोई दोराय की बात नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये ऐप एक ही जगह पर तमाम सुविधा दे रहा है. इसके जरिए बिगबास्केट से ग्रोसरी का सामान खरीदने के अलावा एयर एशिया इंडिया, विस्तारा,एयर इंडिया पर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं ये ऐप ताज ग्रुप के होटल बुक, 1mg से दवाईयां और क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम और कपड़े की शॉपिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

पेमेंट और मनी ट्रांसफर की भी सुविधा उपलब्ध टाटा न्यू ऐप से आप ज्वेलरी और टाटा ग्रुप के घरों की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा ये ऐप आपको पेमेंट और मनी ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान कर रहा है. इसमें आपको टाटा पे यूपीआई का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिससे आप पेमेंट और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप मोबाइल, इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच और ब्रॉडबैंड जैसे बिलों की पेमेंट भी की जा सकती है.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles