ताजा हलचल

नेपाल: तारा एयर का एयरपोर्ट से टूटा संपर्क, विमान में 19 यात्री सवार

सांकेतिक फोटो

नेपाल में एक बड़े विमान हादसे की आशंका जताई जा रही है. खबरों के मुताबिक नेपाल के तारा एयर का एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया है. इस विमान पर 19 यात्री सवार है.

ये फ्लाइट पोखरा से जॉमसम जा रही थी.

आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट के बाद से इस फ्लाइट से संपर्क नहीं हो पाया है. ये ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट है.



Exit mobile version