ताजा हलचल

Tamil Nadu Result: AIADMK-BJP गठबंधन से आगे निकली DMK, स्टालिन-उदयनिधि को बड़ी लीड

0

तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों की वोोटं की गिनती जारी है. तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे. खबर लिखे जाने तक आए शुरुआती रुझानों में तमिलनाडु चुनाव के ताजा रुझानों में अब एआईएडीएमके 68 सीटों पर लीड कर रही है.

डीएमके 76 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सीएम पलानीस्‍वामी पिछड़ रहे हैं, दूसरी ओर डीएमके के एमके स्‍टालिन और उनके बेटे उदयनिधि आगे चल रहे हैं. शाम तक पूरा रिजल्ट आने की संभावना है.

तमिलनाडु में अभिनेता-नेता कमल हासन के मक्कल निधी मैयम सहित चार गठबंधन मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी द्रमुक के बीच है. मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन, अम्मा मक्काल मुनेत्र कझगम के प्रमुख टीटीवी दिनाकरण, एमएनएम के हसन और बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख एल. मुरूगन सहित करीब 4000 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव 234 विधानसभा सीटों पर हुए हैं.

राज्‍य विधानसभा की 234 सीटों के लिए मतदान हुआ है. कद्दावर नेता जे. जयललिता और एम करुणानिधि के निधन के बाद राज्‍य में यह पहला विधानसभा चुनाव है. तमिलनाडु के इन दोनों करिश्‍माई बड़े नेताओं के निधन से राज्‍य की सियासत में काफी बदलाव आया है.

तमिलनाडु में पिछले विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) ने बहुमत हासिल किया था. एआईएडीएमके ने राज्य की 234 विधानसभा सीटों में से 136 पर जीत हासिल की थी. द्रमुक (डीएमके) को 89 सीटें मिली थी. 2016 के चुनाव में कांग्रेस को 8, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 1 सीट मिली थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version