ताजा हलचल

तालिबान ने भारत से कहा-कोई भी देश अपने पड़ोसी को नहीं बदल सकता

तालिबान के प्रवक्‍ता सुहैल शाहीन

काबुल|….. तालिबान की ओर से भारत के लिए एक सकारात्मक बयान सामने आया है. दरअसल अफगानिस्‍तान से अमेर‍िकी सेनाओं की वापसी की समयसीमा और तालिबान के समर्थन में बनती स्थिति के बीच भारत की काबुल के प्रति नीति को लेकर संदेह और अनिश्चितता का माहौल बन गया है.

जिसे लेकर तालिबान ने कहा है कि वे अपने पड़ोसी देश भारत और क्षेत्र के अन्‍य देशों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने में विश्‍वास करते हैं. तालिबान ने यह भी कहा कि कोई भी देश अपने पड़ोसी को नहीं बदल सकता है.

एक अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्‍ता सुहैल शाहीन ने भारत और कश्‍मीर को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं. सुहैल शाहीन ने कहा, ‘पाकिस्‍तान हमारा पड़ोसी देश है.

दोनों देशों के साझा इतिहास और मूल्‍य हैं. भारत भी हमारा क्षेत्रीय देश है. कोई भी देश अपने पड़ोसी या अपने क्षेत्र को नहीं बदल सकता है. हमें निश्चित रूप से इस वास्‍तविकता को स्‍वीकार करना होगा और शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व के साथ रहना होगा. यह हम सभी के हित में है.’

Exit mobile version