ताजा हलचल

अफगानिस्तान में अब तालिबान राज! अशरफ गनी ने दिया इस्तीफा, तालिबान कमांडर मुल्ला अब्दुल बनेंगे राष्ट्रपति

0

काबुल|… अफगानिस्तान से इस समय बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते वर्चव के बीच अशरफ गनी ने ये कदम उठाया है. अब तालिबान कमांडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे.

इससे पहले खबर आई थी कि तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी घुस गया है. गृहमंत्री अब्दुल सत्तार का बयान आया था कि तालिबान को सत्ता शांतिपूर्वक तरीके से सौंपी जाएगी. वहीं तालिबान ने भी अपने लड़ाकों को संयम बरतने की सलाह दी.

इससे पहले तालिबान ने अफगानिस्‍तान के एक और बड़े शहर जलालाबाद पर कब्‍जा कर लिया. मजार-ए-शरीफ के बाद नंगरहार की राजधानी जलालाबाद पर तालिबान का कब्‍जा हो गया. यहां तालिबान को किसी तरह का संघर्ष नहीं करना पड़ा, जलालाबाद के गवर्नर ने सरेंडर कर दिया. वहीं रास्‍ते में कई अफगान सैनिकों ने तालिबान के सामने खुद ही सरेंडर कर दिया, जलालाबाद सड़क के रास्‍ते पाकिस्‍तान से जुड़ा है.

अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान के वार्ताकार सत्ता के हस्तांतरण की तैयारी के लिए राष्ट्रपति के आवास जा रहे हैं. अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर रविवार को बताया कि इस मुलाकात का उद्देश्य तालिबान को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंपना है. तालिबान ने कहा कि उनकी ताकत के बल पर सत्ता लेने की योजना नहीं है.

साभार-टाइम्स नाउ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version