ताजा हलचल

अफगानिस्तान में बहुत जल्द सरकार का गठन करेगा तालिबान, चीन-पाक समेत छह देशों को भेजा न्योता

Advertisement

काबुल|…. अफगानिस्तान में तालिबान बहुत जल्द सरकार का गठन करेगा. राष्ट्रपति और मंत्रियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. तालिबान काबुल में सरकार गठन के लिए बड़ा समारोह करने की तैयारी कर रहा है.

इस समारोह में शामिल होने के लिए तालिबान ने चीन और पाकिस्तान समेत छह देशों को न्योता भी भेज दिया है. तालिबान का न्योता पाने वालों में तुर्की, कतर, रूस और ईरान भी शामिल हैं.

तालिबान ने ये न्योता तब भेजा, जब अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को कब्जे में लेने का दावा किया. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि पंजशीर अब तालिबान लड़ाकों के नियंत्रण में है.

तालिबान ने ऐलान किया है कि उसकी संगठन का सबसे बड़ा धार्मिक नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ में सुप्रीम लीडर होगा. जबकि तालिबान में नंबर दो की हैसियत रखने वाला मुल्ला बरादर राष्ट्रपति बनेगा.

बताया जा रहा था कि अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को भी तालिबानी हुकूमत का हिस्सेदार बनाया जाएगा. हालांकि, जब तक तालिबान सरकार का गठन नहीं हो जाता है, ये सभी बातें कयास ही कही जा सकती हैं.

Exit mobile version