T20 World Cup: अंतिम गेंद पर जीता वेस्टइंडीज, लगातार तीसरी हार से बांग्लादेश बाहर

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. शुक्रवार को शारजाह में सुपर-12 चरण के मुकाबले में 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने उसे अंतिम गेंद पर 3 रन से हराया. इस हार के साथ ही बांग्लादेशी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं.

विंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए लेकिन बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बना पाई. विंडीज टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 22 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 40 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बांग्लादेश टीम को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी. क्रीज पर कप्तान महमूदुल्लाह और लिटन दास थे. ड्वेन ब्रावो के 19वें ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल्लाह ने छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर लिटन दास (44) को लंबे कद के जेसन होल्डर ने लॉन्ग ऑन पर लपक लिया. आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी लेकिन शुरुआती 5 गेंदों पर 9 ही रन बन पाए.

अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए चौका या छक्का चाहिए था और कप्तान महमूदुल्लाह कोई भी रन नहीं बना सके. वह 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. लिटन दास ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके जड़े. विंडीज टीम के लिए जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, रवि रामपॉल, अकील हुसैन और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया.

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई कैरेबियाई टीम के धुरंधर बल्लेबाजों ने फिर निराश किया. निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में अकेले किला लड़ाते हुए 22 गेंद में 40 रन बनाए. उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेस ने 39 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए स्पिनर मेहदी हसन और तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने क्रमश: 27, 20 और 43 रन देकर 2-2 विकेट लिए. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वेस्टइंडीज के संघर्ष से वाकिफ बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने ऑफ स्पिनर हसन से ही गेंदबाजी का आगाज कराया जिससे कैरेबियाई टीम दबाव में आ गई.

तेज गेंदबाजों से कुछ ओवर डलवाने के बाद उन्होंने पांचवें ओवर में फिर स्पिनर को बुलाया और इसका फायदा मिला जब हसन ने क्रिस गेल (4) का बड़ा विकेट लिया. बांग्लादेश ने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट लिए. अगले ओवर में हसन ने शिमरोन हेटमायर (9) को पैवेलियन भेजा. कायरन पोलार्ड (नाबाद 14) और चेस ने पारी को संभालने की कोशिश की. पोलार्ड 13वें ओवर में फिटनेस समस्या के कारण मैदान से चले गए. उनके बाहर जाने का कारण पता नहीं चल सका है लेकिन वह आखिरी ओवर में आए और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा.

इससे पहले आंद्रे रसेल खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए. बांग्लादेश ने चेस को जीवनदान दिया जब डीप मिडविकेट पर हसन ने उनका कैच छोड़ा. पूरन को स्टम्प आउट करने का मौका भी गंवाया. चेस और पूरन ने 15वें ओवर में 14 रन निकाले. पूरन ने शाकिब अल हसन को लगातार दो छक्के लगाए. ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने भी 5 गेंद में 15 रन जोड़े.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles