Ind vs Aus: उमेश यादव की जगह टी नटराजन को टेस्‍ट टीम में किया शामिल, तीसरे टेस्‍ट में डेब्‍यू का मौका

सिडनी|….ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से पहले चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह टी नटराजन को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

उमेश यादव बाएं पैर की पिंडली में चोट के कारण शेष ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए और अब उनके विकल्‍प के रूप में टी नटराजन को शामिल किया गया है.

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने यादव के विकल्‍प के रूप में टी नटराजन को शामिल किया गया है. बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले शार्दुल ठाकुर को टेस्‍ट स्‍क्‍वाड में मोहम्‍मद शमी के विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया था. मोहम्‍मद शमी के दाएं हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्‍चर हुआ था, जिसके बाद वह स्‍वदेश लौट गए थे.

बता दें कि मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव दोनों ही अब अपनी चोट से उबरने के लिए बेंगलुरु के राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में अभ्‍यास करेंगे.

बता दें कि टी नटराजन को सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

इसके बाद नटराजन को वनडे सीरीज और टेस्‍ट सीरीज के लिए बतौर नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रोक लिया गया था. फिर नटराजन को टेस्‍ट टीम में भी मौका मिला.

बता दें कि टी नटराजन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपनी डेब्‍यू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. नटराजन ने तीन मैचों में पांच विकेट झटके थे.

वह इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे. नटराजन ने अब तक 1 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व किया है. इसमें उन्‍होंने क्रमश: दो और 6 विकेट चटकाए.

पता हो कि टी नटराजन की टीम इंडिया में एंट्री आईपीएल के जरिये हुई. टेनिस बॉल क्रिकेट के साथ शुरुआत करने वाले नटराजन को टीएनपीएल ने पहचान दी.

साल 2017 में 3 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन अपनी गेंदबाजी के दम पर तीन साल के अंतराल में ही वो टीम इंडिया में एंट्री करने में सफल हुए.

तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर में किलकारी गूंजी है. उमेश यादव की पत्‍नी ने बेटी को जन्‍म दिया है. बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘उमेश यादव को आज बेबी गर्ल के जन्‍म पर शुभकामनाएं. हम सभी आपके जल्‍दी ठीक होने व मैदान पर देखने की उम्‍मीद करते हैं.’

तीसरे टेस्‍ट के लिए टीम इंडिया की इस प्रकार है:

अजिंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles