13 अक्टूबर से श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा अक्षरधाम मंदिर, पर रखना इन बातों का खास ध्यान

नई दिल्ली| कोविड-19 के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर श्रद्दालुओं के लिए बंद कर दिया गया था.

महीनों के लॉकडाउन के बाद अब आखिरकार श्रद्धालु दोबारा से स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन कर पाएंगे.

आगामी 13 अक्टूबर से कोविड-19 के सख्त मानदंडों के साथ मंदिर के दरवाजे खोले जा रहे हैं.

कोविड-19 के मद्देनजर अक्षरधाम मंदिर में सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा इस दौरान लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा.

हालांकि इस दौरान मंदिर परिसर में प्रदर्शनी हॉल बंद रहेगा केवल संगीतमय फव्वारा खुला रहेगा. शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.

बता दें कि मंदिर में प्रवेश से पहले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस प्रक्रिया के बाद ही मंदिर में प्रवेश की इजाजत मिलेगी.

कोरोना संकट से पहले स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में रोजाना दिल्ली-एनसीआर व देश के अन्य हिस्सों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते थे.

गुलाबी और सफेद रंग के संगमरमर पत्थरों से बने इस मंदिर को तैयार करने में लगभग पांच साल का समय लगा था. करीब 100 एकड़ भूमि में फैले इस मंदिर को 11 हजार से ज्यादा कारीगरों की मदद से बनाया गया.

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles