उत्‍तराखंड

स्वामी विवेकानन्द, महान आध्यात्मिक विचारक एवं वक्ता थे: सीएम रावत

सीएम रावत


स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय दर्शन तथा हमारी महान संस्कृति के महत्व को दुनिया से अवगत कराया. वह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत थे. सीएम ने इस अवसर पर युवाओं सहित सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें.

स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती पर प्रदेश की राजधानी देहरादून में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.सीएम प्रदेश के युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. मंगलवार को सीएम आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में सांयकाल राष्ट्रभक्ति कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

इस कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि सीएम रावत रहेंगे. डॉ. कुमार विश्वास, कविता तिवारी, तेज नारायण शर्मा बेचैन, रमेश मुस्कान एवं राजीव राज द्वारा काव्य प्रस्तुति दी जायेगी. जिला मुख्यालयों पर भी युवाओं से रोजगार, स्वरोजगार एवं राष्ट्रीय चेतना के संबंध में परिचर्चा आयोजित की जाएगी.

परिचर्चा के उपरांत स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद सीएम की ओर से युवाओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में वितरित किये जायेंगे.

Exit mobile version