ताजा हलचल

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी थाम सकते हैं भाजपा का दामन

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता को बुधवार को बड़ा झटका तब लगा जब तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक और विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभेंदु अधिकारी गृहमंत्री अमित शाह के सामने भाजपा का दामन थाम सकते हैं. यहां हम आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 65 विधानसभा सीटों पर अधिकारी परिवार की मजबूत पकड़ है. ये सीटें राज्य के छह जिलों में फैली हैं. शुभेंदु के प्रभाव वाली सीटों की संख्या राज्य की कुल 294 सीटों के पांचवें हिस्से से ज्यादा है.

गृहमंत्री का दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान टीएमसी द्वारा जमकर विरोध किया गया था और उनके काफिले पर पथराव भी किया था. जिसके बाद केंद्रीय नेताओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई गई थी.

बता दें कि अमित शाह अपने दो दिनी बंगाल दौरे पर जनसभाएं और रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री बीजेपी के सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और उनके हौसले को ताकत देते हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

Exit mobile version