तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी थाम सकते हैं भाजपा का दामन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता को बुधवार को बड़ा झटका तब लगा जब तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक और विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभेंदु अधिकारी गृहमंत्री अमित शाह के सामने भाजपा का दामन थाम सकते हैं. यहां हम आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 65 विधानसभा सीटों पर अधिकारी परिवार की मजबूत पकड़ है. ये सीटें राज्य के छह जिलों में फैली हैं. शुभेंदु के प्रभाव वाली सीटों की संख्या राज्य की कुल 294 सीटों के पांचवें हिस्से से ज्यादा है.

गृहमंत्री का दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान टीएमसी द्वारा जमकर विरोध किया गया था और उनके काफिले पर पथराव भी किया था. जिसके बाद केंद्रीय नेताओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई गई थी.

बता दें कि अमित शाह अपने दो दिनी बंगाल दौरे पर जनसभाएं और रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री बीजेपी के सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और उनके हौसले को ताकत देते हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के...

स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

Topics

More

    स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

    यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

    Related Articles