कोलकाता| शुक्रवार को भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने से पहले अधिकारी ने मंदिर में दर्शन किए. अधिकारी ने कहा कि राज्य में रोजगार के अवसरों की कमी है.
बंगाल में बदलाव लाने के लिए टीएमसी को सत्ता से हटाने की जरूरत है क्योंकि यह पार्टी एक प्राइवेट कंपनी में बदल गई है. इस पार्टी में केवल ‘दीदी’ और ‘भतीजा’ ही बोल सकते हैं. इस सीट पर अधिकारी का मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से है. ममता ने इस सीट के लिए गत 10 मार्च को अपना पर्चा दाखिल किया.
केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में अधिकारी का नामांकन दाखिल कराकर भाजपा यह संदेश देगी कि यह सीट उसके लिए काफी अहम है. अधिकारी ने 2016 में यह सीट 81230 वोटों से जीता था. इस बार उन्होंने कहा है कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराएंगे.
उन्होंने ममता बनर्जी को ‘बाहरी’ भी बताया है. नंदीग्राम से अधिकारी की उम्मीदवारी की घोषणा होने पर उन्होंने कहा, ‘मैं नंदीग्राम का भूमिपूत्र हूं. ममता बनर्जी यहां के लिए बाहरी है. मैं उन्हें हराकर कोलकाता भेजूंगा.’ 2009 से नंदीग्राम सीट पर टीएमसी का कब्जा रहा है.
चर्चा है कि अभिनेता मिथुन आज अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर सकते हैं. अभिनेता गत सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड की रैली में भाजपा में शामिल हुए. इस महारैली को बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस सीट पर ममता बनर्जी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
वह अभी कोलकाता के भवानीपुर सीट से विधायक हैं. बताया जाता है कि ममता ने चुनाव प्रचार के लिए नंदीग्राम में एक घर किराए पर लिया है. यहीं से वह अपने चुनावी रण को आगे बढ़ाएंगी.