संसद के मॉनसून सत्र का सोमवार को 8वां दिन है. किसान बिल को लेकर सरकार और विपक्ष की तनातनी आज भी जारी है.
राज्यसभा में रविवार को कृषि बिल को लेकर हंगामा करने वाले विपक्ष के 8 सांसदों को आज सभापति वैंकेया नायडू ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है.
इसके विरोध में सभी 8 सांसद सदन के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, निलंबित सांसद रातभर संसद में ही धरना प्रदर्शन करेंगे.
आम आदमी पार्टी ने तो घर से तकिया-बिस्तर तक मंगवा लिया है.
निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ’ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस), संजय सिंह (आम आदमी पार्टी), राजू साटव (कांग्रेस), केके रागेश (सीपीआई-एम), रिपुण बोरा (कांग्रेस), डोला सेन (तृणमूल कांग्रेस), सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस), एलमाराम करीम (सीपीआई-एम). बीजेपी सांसद ने इनकी शिकायत की थी.
जिसके बाद सभापति वैंकेया नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इन सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया.
इनके साथ ही दूसरे निलंबित सांसद भी संसद के अंदर गांधी स्टेच्यू के पास धरने पर बैठ गए हैं.
कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों का आरोप है कि जिस तरह कल उपसभापति ने विपक्ष द्वारा कृषि बिल पर मतविभाजन की मांग को अस्वीकार किया, वो पूरी तरह असंवैधानिक है.
हंगामें के दौरान जिस तरह से मार्शल द्वारा सांसदों के साथ धक्कामुक्की और राज्यसभा टीवी की कार्रवाई को रोक दिया गया था, वो भी संसदीय मर्यादाओं के खिलाफ है.
निलंबित सांसदों का ये भी आरोप है कि रविवार को 12 राजनीतिक दलों के 100 सांसदों द्वारा उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को आज बिना सुने खारिज किया गया.
साथ ही सारा दोष विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों पर डाल दिया गया. इससे साफ है कि मोदी सरकार संसद को संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं चलाना चाहती.
विपक्षी पार्टी ये भी आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार गुजरात मॉडल को अब संसद पर भी थोपना चाहती है.
Delhi: TMC’s Derek O’Brien & Dola Sen, AAP’s Sanjay Singh, INC’s Rajeev Satav, Ripun Bora & Syed Nasir Hussain, CPI(M)’s KK Ragesh & Elamaram Karim suspended for one week for unruly behaviour with the Rajya Sabha Deputy Chairman yesterday, protest in Parliament premises pic.twitter.com/kKJlaZDNpe
— ANI (@ANI) September 21, 2020