ताजा हलचल

इंडोनेशिया में यात्रियों से भरा हवाई जहाज लापता, विमान में 50 से भी अधिक लोग

0

जर्काता|…. इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता से उड़ान भरने के तत्काल बाद श्रीविजया एयरलाइंस का विमान लापता हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान में 50 से भी अधिक लोग यात्रा कर रहे थे. बचाव अभियान दल ने विमान की खोज करनी शुरू कर दी है. वहीं, रॉयटर्स के अनुसार, राजधानी जकार्ता से कुछ दूर समंदर में संदिग्ध मलबा मिला है.

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता से उड़ान भरने के बाद श्रीविजय एयर जेट का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह हवाई जहाज इंडोनेशिया के प्रोविंस पश्चिमी कलीमंतान के लिए रवाना हुआ था. गौरतलब है कि कली मंतान में बाॅक्साइट का खनन बड़े पैमाने पर होता है.

फ्लाइट राडार 24 ट्रैकिंग सर्विस ने ट्वीट कर कहा है कि विमान करीब 10 हजार फीट एल्टीट्यूड पर उड़ान भर रहा था. हवाई जहाज उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही लापता हो गया है. यह विमान (Boeing 737-500) करीब 27 साल पुराना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version