अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. फरवरी-मार्च में उत्तर प्रदेश समते देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताक़त झौंक दी है. चुनाव को देखते हुए कई राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भी बदले हैं.
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बदलाव का फायदा पार्टियों को चुनाव में होता है या नहीं. इस बीच एबीपी-C-Voter के सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है. इसके अलावा सर्वे में दावा किया गया है कि गोवा और उत्तराखंड में भी बीजेपी को बहुमत मिल सकता है.
एबीपी न्यूज और सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में जनता का मूड जानने की कोशिश की गई है. सी वोटर के मुताबिक इस सर्वे में 98 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. आइए सिलसिलेवार तरीके से नज़र डालते हैं कि सर्वे के मुताबिक किस राज्य में किसकी सरकार बन सकती है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार
पिछली बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एतिहासिक जीत मिली थी. बीजेपी ने रिकॉर्ड 312 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था. इस बार भी सर्वे इस ओर इशारा कर रहा है कि यहां बीजेपी की सरकार बन सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी के खाते में 241 से 249 सीटें जा सकती है. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी को दिखाया गया है. उन्हें 130-138 सीटें मिल सकती है. जबकि बीएसपी 15 से 19 के बीच और कांग्रेस 3 से 7 सीटों के बीच सिमट सकती है.
वोट शेयर: बीजेपी-41%, SP-32%, BSP-15%, कांग्रेस- 6%
उत्तराखंड में बीजेपी की जीत
सर्वे में उत्तराखंड से बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर से यहां बीजेपी की सरकार बन सकती है.
अनुमानित सीटें:– BJP: 42-46, कांग्रेस – 21-25, आम आदमी पार्टी- 0-4
वोट शेयर- BJP-45%, कांग्रेस- 34%, AAP-15%
गोवा में बीजेपी की सरकार
गोवा में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है. गोवा में बीजेपी को 24 से 28 सीटें मिल सकती है. जबकि, कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 से 5 सीट, आम आदमी पार्टी को 3 से 7 और अन्य को 4 से 8 सीटें मिल सकती है.
वोट शेयर:- BJP- 38%, कांग्रेस-18%, AAP-23%
पंजाब में किसकी सरकार
पंजाब में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. लेकिन घर में लड़ाई के चलते कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. सर्वे के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. आप को 49 से 55 सीटें, कांग्रेस को 30 से 47 सीटें, अकाली दल को 17 से 25 सीटें, बीजेपी को 0-1 सीट और अन्य को भी 0-1 सीट आ सकती है.
वोट शेयर:- AAP-36%, कांग्रेस-32%, BJP- 4%
साभार-न्यूज 18