ताजा हलचल

सुर्खियों में घटना: दिल्ली में एक्शन, इमोशनल के साथ अदालत की रोक के बाद फिल्मी अंदाज में खत्म हुई कार्रवाई

0

राजधानी दिल्ली में बिल्कुल फिल्मी अंदाज में कहानी देखने को मिली. इस घटनाक्रम में एक्शन, इमोशनल, सुप्रीम कोर्ट की ऐनमौके पर रोक और विपक्षी नेताओं की एंट्री भी रही. ‌

बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने के दौरान हुए दंगे के आरोपियों के यहां आज दिल्ली एमसीडी ने बुलडोजर की कार्रवाई करने का एलान किया. बुधवार सुबह 10 बजे से आरोपियों के घर और अवैध कब्जे को लेकर बुलडोजर से तोड़फोड़ होनी थी.

यह खबर सामने आते ही इन अवैध निर्माण में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया. अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने से पहले सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और फोर्स ने इलाके में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया.

मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक और कई अन्य सीनियर अफसर पहुंच गए. वहीं कार्रवाई शुरू होने से पहले मौके पर नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह और आयुक्त संजय गोयल भी पहुंच गए.

जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम ने 10 बजे अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की. एक घंटे के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करते हुए दोपहर 11 बजे तोड़फोड़ पर रोक लगा दी.

अदालत ने कहा कि गुरुवार तक जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए. सुप्रीम कोर्ट के रोक के बाद भी वहां बुलडोजर चलता रहा. जिसे लेकर लोगों में गुस्सा दिखा.

सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई कुछ जगहों पर जारी थी. जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी तो मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने तुरंत रजिस्ट्रार को आदेश दिया कि एमसीडी, दिल्ली पुलिस और मेयर तक हमारा आदेश तुरंत पहुंचाया जाए.

सुप्रीम कोर्ट के पहले ऑर्डर के करीब 2 घंटे बाद निगम की कार्रवाई पूरी तरह रोकी गई. एमसीडी के बुलडोजर अवैध निर्माण को गिराते रहे, जबकि मेयर और नगर निगम आयुक्त ने कार्रवाई रोकने की बात कही थी. दिल्ली में आज बुलडोजर की तोड़फोड़ सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियों में छाई हुई है.

विपक्षी नेताओं ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर उठाए सवाल
जहांगीरपुरी में सीपीआई (एम) की नेता वृंदा करात भी मौके पर पहुंचीं और दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक से मिलकर कार्रवाई रुकवाने को कहा. काफी गहमागहमी के बाद तोड़फोड़ रोकी गई.‌‌ करात ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया.

जब ऑपरेशन बुलडोजर को लेकर दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फैसला लेगी. हम यहां पर एमसीडी को सुरक्षा और मदद पहुंचाने के लिए मौजूद हैं. इस मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी एंट्री मारी.

राहुल गांधी ने ट्वीट पर लिखा, ‘मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे.‌‌ जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा.‌‌

इसलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो’. बुलडोजर चलने पर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और आम आदमी पार्टी को घेरा. ओवैसी ने कहा कि सत्ता और शक्ति शाश्वत नहीं, 1976 वाले आज कहीं नहीं हैं.

सपा नेता अबू आसीम आजमी ने जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि, बुलडोजर से गरीबों के मकान और दुकान गिराना सिर्फ तुष्टिकरण के लिए है. पुलिस और महानगरपालिका अधिकारियों के साथ मिलकर, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश की अवमानना करके, केंद्र सरकार दहशतगर्दी कर रही है.

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जहांगीरपुरी को लेकर कहा है कि, भाजपा ने अराजकता का माहौल बना रखा है. वह हर तरफ़ गुंडाई और लफंगाई का नाम बन गई है.

अगर ये गुंडागर्दी और लफंगाई को बंद करना है तो इसका सरल तरीका है कि भाजपा के मुख्यालय में बुलडोजर चला दो, लफंगों के मुख्यालयों में अपने आप बुलडोजर चल जाएगा. विपक्षी नेताओं के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई को जायज ठहराया है.

उन्होंने कहा कि, कानून सबसे लिए एक समान है. कानून राज में ये नहीं देखा जाता है कि बुलडोजर हिंदू पर चल रहा है या फिर मुसलमान पर, गिरिराज सिंह ने कहा कि जहांगीरपुरी मामले में बेवजह हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, पुलिस सिर्फ अपना काम कर रही है.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version