ताजा हलचल

हाथरस केस: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यूपी से बाहर अभी ट्रायल नहीं लेकिन हाईकोर्ट करेगा निगरानी

सुप्रीम कोर्ट
Advertisement

नई दिल्ली| हाथरस गैंगरेप केस की जांच के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. अदालत ने निर्देश दिया है कि फिलहाल केस को ट्रायल के लिए दिल्ली से बाहर नहीं भेजा जाएगा. इसके साथ ही सीबीआई जांच की निगरानी को इलाहाबाद हाईकोर्ट के हवाले कर दिया है.

सीबीआई कर रही है. इस मामले में सीबीआई टीम कई बार पीड़िता के गांव का दौरा कर चुकी है, मामले की तह तक पहुंचने के लिए आरोपियों के साथ साथ पीड़ित परिवार से कई दौर की पूछताछ हुई है.

लेकिन यूपी सरकार ने जब सीबीआई जांच के आदेश दिए उस वक्त पीड़ित परिवार ने कहा कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. इसके साथ ही इस केस को यूपी से दिल्ली में ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई गई थी.

सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली 3-न्यायाधीशों की पीठ का कहना है कि अब तक हाथरस मामले को दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए, सीबीआई के लिए जांच समाप्त करना उचित है और बाद में इसका फैसला किया जाएगा.

अब यहां पूरे मामले को समझना जरूरी है, हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 29 सितंबर को हो गई थी. पीड़िता के शव को 29 तारीख की रात में ही गांव से बाहर जला दिया गया और उसके बाद सियासी बवाल बढ़ गया.

पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने बिना उसकी अनुमति के अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि जिला प्रशासन का कहना था कि अनुमलि ली गई थी.

जब इस मामले पर सियासत तेज हुई तो तीन सदस्यों वाली एसआईटी बना दी गई और सात दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया.

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले पर पीड़ित परिवार को ऐतराज था और बाद में सरकार ने खुद ही जांच सीबीआई के हवाले कर दिया था.

इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए 12 अक्टूबर को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर लिया.

इन सबके बीच पीड़ित परिवार ने कहा कि उन्हें सीबीआई जांच में भरोसा नहीं है, इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में होने के साथ साथ मामले को यूपी के बाहर भेज दिया जाए.

लेकिन अदालत ने कहा कि जब तक जांच हो रही है केस ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. लेकिन सीबीआई जांच की मॉनिटरिंग इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा.

Exit mobile version