ताजा हलचल

ताजमहल निर्माण पर याचिका की सुनवाई से सुप्रीमकोर्ट का इंकार, कहा-किसी इमारत की आयु का पता लगाना कोर्ट का काम नहीं

0
सुप्रीमकोर्ट

ताजमहल के निर्माण के बारे में अब तक गलत जानकारी दिए जाने का दावा करने वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. जजों ने कहा कि किसी इमारत की आयु का पता लगाना कोर्ट का काम नहीं है. याचिकाकर्ता आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को इसके लिए ज्ञापन दे सकता है.

याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव का कहना था कि उसने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और नेशनल आर्काइव से RTI के ज़रिए पूछा था कि ताजमहल किसने बनाया? कितने समय और पैसों में बनाया? जवाब में दोनों संस्थाओं ने कहा कि यह अनुसंधान का विषय है.

जब भारत सरकार के पास यह ताजमहल के निर्माण पर सबूत नहीं है, तो स्कूल की किताबों में और अन्य संस्थानों में यह शिक्षा नहीं दी जानी चाहिए कि उसे शाहजहां ने बनवाया था.

याचिकाकर्ता के वकील बरुन सिन्हा ने शाहजहां के आदेश पर उनके जीवनकाल में अब्दुल हामिद लाहौरी की लिखी किताब पदशाहनामा का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि किताब की मूल प्रति में जो बातें लिखी हैं उनसे 17 साल में ताजमहल बनने का दावा गलत लगता है. जिस जगह पर ताजमहल है वहां पहले से राजा मान सिंह की बनवाई इमारत मौजूद थी. उसी में कुछ और चीजों को जोड़ कर जगह को नया नाम दे दिया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version