ताजा हलचल

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने कहा-शिवलिंग के इलाके को संरक्षित रखा जाए, नमाज की इजाजत मिले

सुप्रीमकोर्ट

ज्ञानवापी मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

इसमें देश की सबसे बड़ी अदालत ने जिला अदालत से फैसला देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मामला टाइटल सूट का नहीं है.

अलबत्‍ता, पूजा के अधिकार से जुड़ा है. कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 मई मुकर्रर की है. वैसे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नमाज पर रोक न लगाई जाए.

वहीं, उसने वजूखाने वाली जगह को संरक्षित करने को कहा है। यहीं से शिवल‍िंंग म‍िलने का दावा क‍िया जा रहा है.

Exit mobile version