ताजा हलचल

मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से आना होगा यूपी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया दो हफ्ते का समय

0
Uttarakhand News
मुख्तार अंसारी

यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के यूपी आने का रास्ता साफ हो गया. अदालती लड़ाई में आखिर उन्हें मुंह की खानी पड़ी. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि वो दो हफ्ते के अंदर उन्हें यूपी भेजे.

राजनीतिक तौर पर इसे योगी सरकार की बड़ी जीत के तौर पर दखा जा रहा है. बता दें कि यूपी सरकार ने मुंख्तार अंसारी को लाने की तमाम कोशिश की. लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही थी.

हाल ही में पंजाब के जेल मंत्री जब लखनऊ आए थे तो इस बात को लेकर बवाल मचा कि उनकी ट्रिप का सारा खर्च मुख्तार के गुर्गों ने अदा किया था.

इसके साथ ही बीजेपी विधायक अलका राय ने एक बार फिर प्रियंका गांधी को खत लिखकर कहा था कि उनके पति के गुनहगार को पंजाब सरकार क्यों संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा था कि वो खुद महिला हैं और एक महिला के दर्द को समझ सकती हैं.

मुख्‍तार अंसारी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल पंजाब की जेल में बंद हैं. इसे लेकर बीते कुछ दिनों में पंजाब और यूपी सरकार के बीच टकराव भी सामने आया. इन सबके बीच प्रशासन ने लखनऊ में मुख्‍तार अंसारी की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया है.

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्‍तार अंसारी की संपत्ति पर बुल्‍डोजर चलाया गया है. यह कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की है. यह मुख्‍तार अंसारी की अवैध संपत्ति बताई गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version