करियर

इसी सप्ताह आ सकता है नीट का रिजल्ट, सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को परिणाम जारी करने की दी अनुमति

सुप्रीम कोर्ट
Advertisement

नीट 2021 का रिजल्ट इसी सप्ताह के अंत तक जारी होने की संभावना है. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी है और बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने पर सहमत हो गया है.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट 2021 का परिणाम (National Eligibility cum Entrance Test, NEET 2021 Result) अब जल्द ही जारी होने की संभावना है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, एससी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को 2 छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा गया है. आदेश के साथ, एनटीए अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए परिणाम घोषित करने के लिए स्वतंत्र है.

जस्टिस एल नागेश्वर राव, संजीव खन्ना और बी आर गवई की बेंच ने बॉम्बे एचसी के 20 अक्टूबर के आदेश के खिलाफ एनटीए द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका पर नोटिस जारी किया है. आदेश ने एनटीए को महाराष्ट्र के उन 2 छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा था, जिन्हें गलत उत्तर पत्रक वितरित किए गए थे.

आदेश के साथ,नीट 2021 के परिणाम में देरी हुई क्योंकि एजेंसी परीक्षा आयोजित किए बिना परिणाम जारी नहीं कर सकती थी.

पूरा मामला समझें

नीट यूजी परीक्षा के दौरान दो मेडिकल उम्मीदवारों वैष्णवी भोपाली और अभिषेक शिवाजी की टेस्ट बुकलेट और ओएमआर शीट परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम सेंटर में मिक्स हो गई थी. ऐसे में इन दोनों छात्रों को फिर से परीक्षा दिलाने की मांग उठ रही थी जबकि दूसरी ओर लाखों उम्मीदवार अपने रिजल्ट के इंतजार में थे.

यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट गया, जहां कोर्ट ने neet result 2021 घोषित करने से पहले इन दोनों छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिए कहा, लेकिन यदि एनटीए इन दोनों छात्रों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित कराता तो 16 लाख उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट के लिए और इंतजार करन पड़ता, इससे एडमिशन में भी उन्हें दिक्कत आ सकती थी.

बहरहाल, यह केस गया सुप्रीम कोर्ट में, जहां आज सुनवाई हुई, इस दौरान एनटीए को अनुमती दी गई कि वो neet result 2021 की घोषणा करने के लिए स्वतंत्र है. रही बात इन दोनों छात्रों की तो इस विषय पर बाद में जांच की जाएगी.

आज 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट बेंच ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है, बदले में एनटीए को परिणाम जारी करने की अनुमति देते हुए, इस तथ्य का भी संज्ञान लिया है कि उन दोनों छात्रों की इसमें कोई गलती नहीं थी.

फिलहाल, एनटीए को प्रोसेस आगे बढ़ाने और स्नातक परीक्षा के लिए नीट 2021 परिणाम घोषित करने की भी अनुमति मिल गई है. अब रिजल्ट मात्र दो चार दिनों में जारी कर दिए जाएंगे. पीठ ने कहा कि दो छात्रों के मामले की बाद में जांच की जाएगी.

https://twitter.com/ANI/status/1453603958950268933
Exit mobile version