ताजा हलचल

सितंबर माह से शुरू होगी ZyCOV-D वैक्सीन की सप्लाई

फोटो साभार : ABP NEWS
Advertisement

कोरोना महमारी से लड़ने के लिए देश में अब दूसरी स्वदेशी वैक्सीन की सप्लाई जल्द ही शुरू होने जा रही है.

जायडस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर शर्विल पटेल ने शनिवार को बताया कि ZyCOV-D वैक्सीन की कीमत को चार-पांच दिनों के भीतर निर्धारित कर लिया जाएगा. और वैक्सीन की सप्लाई सितंबर मध्य से शुरू की जाएगी. साथ ही डॉ. शार्विल ने बताया कि अक्टूबर से वैक्सीन का उत्पादन एक करोड़ तक करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा जायडस ग्रुप ने यह भी बताया कि यह वैक्सीन कोरोना पर 66 प्रतिशत तक असरदार होगी.

इस वैक्सीन को तीन डोज में दिया जायेगा. वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28वें दिन व तीसरी डोज को 56वें दिन में लगाया जाएगा. और यह वैक्सीन 12 वर्ष से ज्यादा की उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी. 

Exit mobile version