किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स की सबसे बड़ी जीत

दुबई|……आईपीएल के 13वें सीजन के 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया. आईपीएल में पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की यह सबसे बड़ी जीत है.

इससे पहले 2019 में हैदराबाद ने पंजाब को 45 रन से हराया था. दुबई में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का टारगेट दिया. जवाब में पंजाब की टीम 16.5 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई.

जीत के साथ हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जॉनी बेयरस्टो ने शानदार 97 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

वहीं, राशिद खान ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए. राशिद के अलावा खलील अहमद और टी नटराजन को 2-2 और अभिषेक शर्मा को एक विकेट मिला.

किंग्स इलेवन की यह सीजन में 5वीं और लगातार चौथी हार है. पंजाब ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है.

बाकी सभी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट के साथ पंजाब सबसे नीचे है.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

    More

    Related Articles