यूपी में खत्म हुई रविवार की साप्ताहिक बंदी, पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार खुलेंगे बाजार


लखनऊ| यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब प्रदेश में रविवार को बंदी की बाध्यता को खत्म कर दिया है. सरकार के नए फैसले के मुताबिक बाजारों की साप्ताहिक बंदी अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार होगी और तहसील तथा थाना दिवस भी मानक के अनुरूप शुरू होंगे. लोकभवन में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अनलॉक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और आर्थिक गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी. कंटेंटमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल और रेस्टोरेंट का सचालन कराया जाए. इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए.’ मुख्यमंत्री ने तहसील दिवस तथा थाना दिवस कोविड 19 गाइडलाइंस के अनुसार संचालित करने का भी निर्देश दिया.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘व्यापार में सुगमता’ रैंकिग में यूपी द्वारा दूसरा स्थान हासिल करने पर संतोष जताया और अधिकारियों को आदेश दिया कि वो इसी प्रकार ‘ईज ऑफ लिविंग’ की दिशा में भी कार्ययोजना तैयार करें जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आ सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत 10 शहर तथा प्रदेश सरकार के स्तर पर 7 शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे है.

बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्य़नाथ ने घोषणा की है कि कुपोषित बच्चों के परिवारों को गायें दी जाएंगी ताकि कुपोषित बच्चों को दूध उपलब्ध हो सके. आपको बता दें कि इससे पहले दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन शनिवार और रविवार का होता था लेकिन कुछ दिन पहले ही सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया था. अब रविवार का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है जिसके बाद बाजार पूर्व निर्धारित व्यवस्था के मुताबिक खुलेंगे.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles