ताजा हलचल

दिल्ली में आज से फिर बढ़ेगा गर्मी का तापमान, 21 से राहत मिलने के आसार

Advertisement

कई दिनों से बढ़ते तापमान से लोगो के हाल बेहाल है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मौसम खुलने के साथ तेज धूप निकलेगी व गर्मी का सितम बढ़ेगा. हालांकि, 21 मई से 23 मई तक राहत मिलने के आसार हैं.

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 41.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में सबसे अधिक 44.6 व नजफगढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

इसी को देखते हुए विभाग ने 20 तारीख के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए पारा 45 तक पहुंचने की संभावना जताई है. हालांकि, आगामी 21 से 23 मई तक बारिश की संभावना भी है.

Exit mobile version