पिछले कुछ दिनों से मौसम में अचानक बड़ी गर्मी, लापरवाही स्वास्थ्य पर पड़ रही भारी

इन दिनों बदलते मौसम और लोगो की ओर से की हुई थोड़ी सी भी लापरवाही उनके स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में वायरल, जुकाम, खांसी, गले एवं शरीर में दर्द, श्वांस लेने में दिक्कत आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज उपचार के लिए अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं।

सोमवार को सिविल अस्पताल में 450 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। वहीं, चिकित्सक इस मौसम में खानपान और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के साथ ही मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं।

बता दे गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में तेज गति से पंखा चला रहे हैं तो वहीं फ्रिज का ठंडा पानी और अधिकतर ठंडी चीजों का सेवन कर रहे हैं, जिसके चलते मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पिछले कुछ दिन मौसम में अचानक से ही गर्मी का असर बढ़ गया है।

दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रेकार्ड किया जा रहा है। शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिनभर तीखी धूप खिल रही है, तो वहीं दोपहर में गर्म हवा चलनी भी शुरू हो गई है, जिस कारण लोग पस्त हो रहे हैं।

मुख्य समाचार

नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

Topics

More

    नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

    देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

    राजस्थान के बवेर में नाइट्रोजन गैस लीक से एक की मौत, 40 लोग प्रभावित

    राजस्थान के बवेर में स्थित एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन...

    Related Articles