सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का अनोखा तंज, ‘रावण की लंका, सीता जी के नेपाल से महंगा श्रीराम के भारत में पेट्रोल’


देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर अनोखा तंज भरा ट्वीट किया है.

उन्‍होंने भारत में पेट्रोल रेट की तुलना नेपाल और श्रीलंका के पेट्रोल रेट से की है. उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘रावण की लंका में पेट्रोल 51 रुपये प्रति लीटर है. सीता जी के नेपाल में पेट्रोल 53 रुपये प्रति लीटर है और श्रीराम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये प्रति लीटर है.’

बता दें कि देश में पिछले 3 तीन दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. दिल्‍ली में इन दिनों पेट्रोल के दाम 86 रुपये प्रति लीटर के पार हैं. वहीं डीजल के दाम 76 रुपये के पार हैं. मुंबई में इनकी कीमत और अधिक है.

वहीं आम आदमी को बजट से पेट्रोल-डीजल की कीमतों कमी जैसी कोई राहत नहीं मिली, क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में कटौती की, लेकिन साथ ही उपकर लगा दिया.

आम बजट 2021-22 में वित्त मंत्री ने कृषि अवसंरचना विकास उपकर लगाया, और उतनी ही उत्पाद शुल्क में कटौती कर दी, जिसका खामियाजा राज्यों को उठाना पड़ेगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार को उपकर राज्यों के साथ साझा नहीं करना पड़ेगा, जबकि उत्पाद शुल्क को साझा करना पड़ता है.

वित्‍त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर चार रुपये के कृषि उपकर का प्रस्ताव भी किया. हालांकि, इतनी ही राशि उत्पाद शुल्क के रूप में घटाकर इस बढ़ोतरी को समायोजित किया जाएगा.

इस समय पेट्रोल पर बुनियादी उत्पाद शुल्क (बीईडी) 2.98 रुपये प्रति लीटर है और 12 रुपये प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) और 18 रुपये प्रति लीटर की दर से सड़क तथा अवसंरचना उपकर लिया जाता है. कृषि उपकर को समायोजित करने के लिए बीईडी को घटाकर 1.4 रुपये प्रति लीटर और एसएईडी को 11 रुपये प्रति लीटर किया गया है.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles